छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Passenger Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेनें रद्द, रेलवे पुल का निर्माण बनीं वजह - लखना नेवापरा सेक्शन

रेलवे पुल निर्माण के चलते यात्री ट्रेनें लगातार प्रभावित हो रही हैं. अलग अलग सेक्शन में पुल का काम चल रहा है. लखना-नेवापरा सेक्शन के बीच रेलवे पुल निर्माण की वजह से ट्रेनें बाधित रहने वाली हैं.

railway bridge construction in chhattisgarh
यात्रीगण कृपया ध्यान दें

By

Published : Jun 16, 2023, 11:24 PM IST

बिलासपुर: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के लखना नेवापरा सेक्शन के बीच पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस कारण ट्रैफिक कम कर, पावर को ब्लॉक लिया जा रहा है. इस काम की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य 17 जून को किया जायेगा. इस काम के चलते रेलवे ने ब्लॉक किया है. इस कार्य के पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन ठीक से होगा.

लगातार ट्रेनों का संचालन हो रहा प्रभावित :बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार पिछले कई महीनों से ऑटोमेटिक सिग्नल, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज, दोहरी और तिहरी लाइन के निर्माण के लिए लगातार ट्रेनों को कैंसल करने का कार्य कर रही है. रेल प्रशासन अधोसंरचना विकास के नाम पर यात्री ट्रेनों को कैंसल करती है. इस बार ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के लखना-नेवापरा सेक्शन के बीच पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण रायपुर से चलने और रायपुर आने वाली गाड़ियों को प्रभावित किया जा रहा है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 17 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसैंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. 17 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. 18 जून को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
Biporjoy Storm Effect : बिपोरजोय तूफान ने रोके ट्रेनों के पहिए, SECR जोन में भी कई ट्रेनें रद्द
Train Accident In Chhattisgarh: बिलासपुर में रेल हादसा, मालगाड़ी डिरेल, हावड़ा मुंबई रेल रूट बाधित
Indian Railways: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर कैंसिल की ट्रेनें

देरी चलने वाली ट्रेनें
1) 17 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details