बिलासपुर:रायपुर और डोंगरगढ़ के बीच डेली रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. रेलवे ने इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है. 12 फरवरी से इस रूट पर 12 लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल यह ट्रेनें लोकल-स्पेशल बनकर आगामी आदेश तक चलेंगी. इन ट्रेनों में लिमिटेड सीट पर ही यात्रा होगी.
- 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
- 58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर
- 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
- 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
- 68703 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68704 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
- 68706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
- 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
- 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होगा टिकट का दाम
फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को एसईसीआर स्पेशल बनाकर ही चलाएगा. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा. पैसेंजर ट्रेनों में उपलब्ध बर्थ के आधार पर ही यात्रियों को सीट मिलेगी. इन ट्रेनों के परिचालन से डेली अप-डाउन करने वालों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले ज्यादा रुपये देने पड़ेंगे.