बिलासपुर:जिले के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पास एक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए एमसीएच गौरेला लाया गया था, इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. ये पूरा मामला पेंड्रा रोड के खोडरी का है.
बिलासपुरः नींद पड़ गई भारी, चलती ट्रेन से गिरा युवक - नींद की झपकी
एक युवक चलती ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए एमसीएच गौरेला लाया गया था, इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि बिलासपुर सीपत के रहने वाला संजय कुमार अपने साथी के साथ रोजी मजदूरी कर बनारस से वापस अपने घर आ रहा था, लेकिन सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में अधिक भीड़ होने के कारण युवक अपने साथियों के साथ स्लीपर डिब्बे में गेट के पास बैठ कर सफर कर रहा था. सफर में अचानक युवक को नींद की झपकी लग गई और वो झपकी युवक के लिए घातक बन गई, जिससे युवक खोडरी-खोंसरा के पास ट्रेन से नीचे गिर गया और अस्पताल पहुंच गया.
नींद की झपकी ने दिखाया अस्पताल का दरवाजा
चलती ट्रेन में युवक को नींद की झपकी ने अस्पताल का दरवाजा दिखा दिया. फिलहाल युवक को बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.