बिलासपुर : पेंड्रा में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों के उफान पर होने से कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है. गौरेला से खोडरी होते हुए RMK रोड को जोड़ने वाली सड़क पर एक बस नदीं में फंस गई.
जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण इसके बाद बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, तो कुछ नदी-नालों में लोग जान जोखिम में डालकर वाहन पार करते नजर आए.
बीच नदी में बंद हुई बस
पूरे जिले समेत पेंड्रा, गौरेला और मरवाही में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते आस-पास के नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जो लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.
गौरेला से बिलासपुर को जोड़ने वाली सड़क में जुलाहा नाला पर उस समय हड़कंप मच गया जब पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाली यात्री बस बीच नदी में जाकर बंद हो गई. आनन-फानन में आस-पास के ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर ले गए. ट्रैक्टर की मदद से यात्री बस को बाहर निकाल लिया गया. बस में करीब 50 यात्री सवार थे.
पढ़ें- कांकेर : घंटों मेढ़की नदी में फंसे 6 ग्रामीणों की बची जान, रेस्क्यू टीम को सलाम
बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी
वहीं गौरेला से जबलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. जबलपुर मार्ग पर पीपलकोटी के पास बनिया नाला में भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं कुछ बड़े वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर अपनी गाड़ियों को नाले के ऊपर से पार करते देखा गया.
गत दिनों बारिश को लेकर जिले में अलर्ट के बाद भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. ऐसी स्थिति में भी प्रशासन का कोई भी जवाबदार व्यक्ति मौके पर नहीं मिला.