बिलासपुर:तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई. उन्होंने खरकेना में बने नए गौठान पर पूजा-पाठ किया. इस दौरान 5 गांव के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. रश्मि सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया. किसानों के लिए सरकार के चलाए जा रहे आयोजनों की जानकारी दी. ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है.
ग्राम के गुड़ी में कृषि विभाग ने बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें संसदीय सचिव सचिव शामिल हुई. इस दौरान ग्राम के किसान और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया. कृषि विभाग ने मौके पर कृषि यंत्र उपकरण और उपचारित बीज समिति का भी भंडारा किया था. संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने किसानों को बीज और उपकरण वितरित किया. उन्होंने कुक्कुट पालन, मछली पालन जैसे रोजगार को बढ़ावा देने भी अपील की.
पढ़ें:SPECIAL: रेत माफिया ने खोदा श्मशान घाट ! खुदाई में निकले कंकाल, जांच पर भी उठे सवाल