छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तखतपुर पहुंचीं संसदीय सचिव रश्मि सिंह, गौठान में भूमिपूजन, किसानों को बांटे कृषि यंत्र - नए गौठान में भूमि पूजन

संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने नए गौठान में पूजा-पाठ के अलावा किसानों को बीज और कृषि उपकरण का वितरण किया. किसानों की समस्या पर भी ध्यान देने का भरोसा दिया.

Parliamentary Secretary Rashmi Singh
बीज और कृषि उपकरण का वितरण

By

Published : Dec 10, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 9:18 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई. उन्होंने खरकेना में बने नए गौठान पर पूजा-पाठ किया. इस दौरान 5 गांव के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. रश्मि सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया. किसानों के लिए सरकार के चलाए जा रहे आयोजनों की जानकारी दी. ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है.

ग्राम के गुड़ी में कृषि विभाग ने बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें संसदीय सचिव सचिव शामिल हुई. इस दौरान ग्राम के किसान और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया. कृषि विभाग ने मौके पर कृषि यंत्र उपकरण और उपचारित बीज समिति का भी भंडारा किया था. संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने किसानों को बीज और उपकरण वितरित किया. उन्होंने कुक्कुट पालन, मछली पालन जैसे रोजगार को बढ़ावा देने भी अपील की.

पढ़ें:SPECIAL: रेत माफिया ने खोदा श्मशान घाट ! खुदाई में निकले कंकाल, जांच पर भी उठे सवाल

किसानों की समस्या

कार्यक्रम के दौरान कई किसानों ने संसदीय सचिव से अपनी समस्याओं के बारे में बताया. जिसके बाद रकबा घटने और उत्पादन को बढ़ावा देने के विषय में CM भूपेश बघेल से बात करने की बात कही गई है.

गौठान जमीन विवाद पर बोली संसदीय सचिव

तखतपुर क्षेत्र में गौठान के लिए चिन्हांकित जमीनों को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं. इसे लेकर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि किसान गांव की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा ना करें. अगर किसान ऐसा करेंगे तो सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुश्किल खड़ी हो जाएगी. उन्होंने अपील की कि किसान खुद ही सरकारी भूमि पर कब्जा छोड़ दें. उन्होंने कहा कि किसान गौठान को बढ़ावा देने प्रयास करें और पैरा, चारा दान करें.

Last Updated : Dec 10, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details