छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सर्व यादव समाज के अधिवेशन में शामिल हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव - session of Sarva Yadav Samaj at ratanpur

रतनपुर में सर्व यादव समाज छत्तीसगढ का 21 वां वार्षिक अधिवेशन को लेकर आयोजन हुआ, इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. पद्मश्री फुलबासन यादव और प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव भी आयोजन में शामिल हुए.

session of Sarva Yadav Samaj
सर्व यादव समाज का अधिवेशन

By

Published : Nov 22, 2020, 12:46 AM IST

बिलासपुर: रतनपुर में सर्व यादव समाज छत्तीसगढ का 21वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री फुलबासन यादव और प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, पार्षद विष्णु यादव शामिल हुए. इस दौरान जिले और ब्लाॅक के यादव समाज के लोग शामिल हुए.

पढ़ें:अंधविश्वास! कोरोना से बचने के लिए लोगों ने बालों को रंगा, कहा- आराध्य देव ने सपने में बोला

कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. प्रदेश संगठन की ओर से छात्र-छात्राओं को यादव गौरव सम्मान और स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने समाज में शिक्षा, स्वरोजगार पर विशेष जोर देने की बात कही.

सर्व यादव समाज का अधिवेशन

द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि समाज के लोगों को संगठित होकर राजनैतिक और समाजिक स्थिति को मजबूत करने की काम करने की जरूरत है. समाज के कमजोर वर्गों को शासन की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है. पद्मश्री फूलबासन यादव ने इच्छा शक्ति के साथ स्वालंबन और समाज मे नारी शक्ति को सशक्त करने की बात कही. उन्होंने स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का अपील की है.

यादव समाज में निर्वाचन प्रक्रिया

कार्यक्रम के दौरान निर्णय लिया गया है कि जनवरी महीने में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन समेत प्रदेश, जिला, ब्लाॅक इकाई का पुनर्गठन और प्रदेश स्तर पर युवा और महिला प्रकोष्ठ का गठन किया जाए. दिसंबर महीने में सभी जिले में प्रदेश अध्यक्ष तिथि निर्धारित कर दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details