छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया.

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2019, 11:58 AM IST

बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ एक बार फिर पालक संघ सड़क पर उतर आया है. इस व्यापक जन- आंदोलन के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आम आदमी पार्टी भी खड़ी दिखाई दी.

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

आंदोलन में जुटे लोगों का कहना है कि, 'निजी स्कूलों में फीस मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही है. ये स्कूल शासन-प्रशासन के निर्देशों को भी नहीं मान रहे हैं'.

पालकों का कहना है कि, 'अभी शांतिपूर्ण तरीके से बात रखी जा रही है अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा'.

पढ़ें :zomato राइडर्स ने खोला कंपनी के खिलाफ मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


ये है पालक संघ की मांग

  • वार्षिक शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क की वसूली को तत्काल रोका जाए.
  • पालक समिति का गठन हो और प्रमुख निर्णय में भागीदार बनाया जाए.
  • फीस नियामक आयोग का गठन हो.
  • NCERT का पाठ्यक्रम लागू हो और महंगी किताबों पर रोक लगे.
  • जरूरी सामग्री की खरीददारी किसी निर्धारित दुकान तक सीमित न की जाए.
  • स्कूलों में खेल मैदान, लाइब्रेरी आदि अनिवार्य हो.
  • राइट टू एजुकेशन सख्ती से लागू हो.
  • सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details