बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आने वाले दिनों में अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - BYCOTT
आने वाले दिनों में अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
शहर के 11 स्कूलों के बच्चों के पालक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ लोगों को मतदान न करने की अपील की. दरअसल, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, और दूसरी मांगों को लेकर 26 मार्च से शुरू हुए विरोध के बाद पालकों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगें रखी थी. करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी पालकों की समस्या का निपटारा नहीं हो सका है.
अभिभावकों ने दी चेतावनी
पालकों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने शहर के देवकीनंदन चौक पर जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे बिलासपुर में होने जा रहे तीसरे चरण के चुनाव का बहिष्कार करेंगे.