बिलासपुर: मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की दस्तक से दहशत का माहौल है. हाथियों का समूह जिले के पसान परिक्षेत्र और आस-पास के गांवों में घूम रहा है.
गजराज का आतंक, 18 हाथियों का समूह पंहुचा मरवाही वन मंडल - कोरबा
एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल में पहुंच गया है.
एक सप्ताह में दूसरी बार 18 हाथियों का समूह कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा रेंज होते हुए आज खोडरी वन परिक्षेत्र के कारीआम गांव के नजदीक जंगल में पहुंच गया है.
जहां हाथियों के जंगल में मौजूदगी की खबर से आस-पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. विभाग की टीम लगातार इस 18 हाथियों के समूह पर निगरानी रख रही है.
ग्रामीणों को अलर्ट जारी
स्थानीय प्रशासन आस-पास के गावों में कोटवारों के जरिये मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं कि घर में ऐसी कोई सामग्री न रखें जो हाथियों को पसंद है.