छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः बिल्हा ओपन धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक हुई शुरू

बिलासपुर के बिल्हा धान संग्रहण केंद्र में धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.जहां  पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया है.

Paddy starts arriving at Storage Center
धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक शुरू

By

Published : Jan 25, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:06 PM IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विपणन संस्थान ने खरीदे गए धान को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर कई ओपन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख केंद्र बिल्हा का धान ओपन संग्रहण केंद्र भी है.धर्म कांटे के सत्यापन के बाद समितियों से लिया गया धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.

धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक शुरू

संग्रहण केंद्र में पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया. धान की मोटा, पतला और सभी किस्मों के लिए अलग-अलग स्टॉक बनाए गए हैं. साथ ही स्टॉकिंग के लिए 300 से भी ज्यादा मजदूरों को तैनात किए गए है. फिलहाल मुंगेली जिले के धान से शुरू हुए ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा के सभी संबंधित सोसायटीओं का धान भी रखा जाएगा.

संग्रहण केंद्र में धान की आवक तेजी से शुरू

फड़ के अधिकारी रितेश विगलकर ने बताया कि 'संग्रहण केंद्र के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है'. गौरतलब है कि 'खरीदी केंद्रों में खरीदे गए धान को मिलर सीधे उठाव के जरिए ट्रांसपोर्टिंग भी कर रहे हैं और बाकी बचे धान को ओपन संग्रहण में रखने का प्रावधान है. इसके लिए प्लास्टिक के कैप और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है'. अधिकारी के मुताबिक जिला स्तर से डीओ जारी होने के बाद धान का उठाव संभव हो सकेगा. फिलहाल धान की आवक की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details