बिलासपुरः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विपणन संस्थान ने खरीदे गए धान को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर कई ओपन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख केंद्र बिल्हा का धान ओपन संग्रहण केंद्र भी है.धर्म कांटे के सत्यापन के बाद समितियों से लिया गया धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.
संग्रहण केंद्र में पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया. धान की मोटा, पतला और सभी किस्मों के लिए अलग-अलग स्टॉक बनाए गए हैं. साथ ही स्टॉकिंग के लिए 300 से भी ज्यादा मजदूरों को तैनात किए गए है. फिलहाल मुंगेली जिले के धान से शुरू हुए ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा के सभी संबंधित सोसायटीओं का धान भी रखा जाएगा.