छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अचानक हुई बारिश से खरीदी केंद्र में रखा धान भींगा - Paddy kept wet in paddy purchase center

पेण्ड्रा में हुई अचानक तेज बारिश के कारण ठंड बढ़ने के साथ ही धान खरीदी केंद्र में रखे धान भी भींग गए हैं.

paddy-got-wet-due-to-heavy-rain-in-bilaspur
केंद्र में रखा धान भींगा

By

Published : Feb 16, 2021, 10:45 PM IST

बिलासपुर: पेण्ड्रा में हुई अचानक तेज बारिश के कारण ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. धान खरीदी केंद्र में भी खुले आसमान के नीचे पड़े धान भी भींग गए हैं. फिलहाल प्रबंधक को धान की चिंता सता रही है.

पेण्ड्रा में सुबह से मौसम में नमी थी और अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई. वहीं धान खरीदी केंद्र में रखे धान भी पूरी तरह भींग गए हैं. कुछ धान त्रिपाल से ढंके है, लेकिन वो काफी नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी बारिश की संभावना है. ऐसे में अभी लोगों की समस्या कम होते नहीं दिख रही है.

वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश में बारिश

देर शाम तक भी हल्की बारिश होती रही. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. अचानक हुई इस बारिश पर मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से हुआ है. अरब की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूरे उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव है. साथ ही यह पश्चिमी विक्षोभ झारखंड में भी सक्रिय है.

छत्तीसगढ़ में तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 31°C 18°C
बिलासपुर 32°C 18°C
दुर्ग 31°C 18°C
अंबिकापुर 28°C 14°C
कोरबा 31°C 17°C
बस्तर 32°C 18°C
रायगढ़ 32°C 18°C
बलौदाबाजार 32°C 18°C
राजनांदगांव 31°C 18°C
जशपुर 27°C 13°C
धमतरी 32°C 18°C
महासमुंद 32°C 18°C
बेमेतरा 31°C 18°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details