बिलासपुर: बोड़सरा गांव में धान की फसल लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक बिजली की तार की की चपेट में आ गया, जिसमें ट्रैक्टर में रखा धान का फसल जलकर खाक हो गया है. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
बिलासपुर: करंट की चपेट में आया धान से भरा ट्रैक्टर, फसल जलकर हुई राख - fire
धान की फसल लेकर जा रहे ट्रैक्टर में आग लग गई, जिससे धान की फसल जलकर राख हो गई. वहीं करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
घटना हिर्री थाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव की है, जहां किसान धान की फसल की कटाई के बाद ट्रैक्टर में पैरा लोड कर गौठान जाने के लिए निकला था, तभी ट्रैक्टर में लोड पैरा करंट की चपेट में आ गया और पैरा धू-धू कर जल उठा.
इसके बाद इस हादसे से घबराए किसान और ट्रैक्टर चालक ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.