बिलासपुर:कलेक्टर सारांश मित्तर ने कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन लीक हादसे में महिला की मौत से इनकार किया है. कलेक्टर ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि इस घटना में किसी महिला की मौत नहीं हुई है. मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट जरूर किया गया है.
26 और 27 अप्रैल की रात कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन लीक हो गया. इस वजह से कई मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा. इस बीच एक महिला की मौत की खबर मीडिया में आई. हालांकि कलेक्टर ने मौत की बात को महज अफवाह करार दिया है. सारांश मित्तर ने यह भी कहा कि मेंटेनेंस के काम को भी पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आई थी. जिसकी वजह से आनन-फानन में मरीजों को दूसरे निजी अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था.