बिलासपुर: रतनपुर इलाके में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध कोयला खरीदी बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है. रतनपुर इलाके में खुटाघाट बाईपास और बेलतरा क्षेत्र में रात में ट्रक ड्राइवरों से चोरी का कोयला खरीदी और बिक्री किया जाता था. रतनपुर थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई थी.
अवैध रूप से कोयले की खरीदी-बिक्री वाले स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कोयला खरीदने वालों को पुलिस ने जमकर दौड़ाया था. पुलिस को आता देख चोरी छिपे कोयला खरीदने वाले आरोपी भाग गए. लेकिन उनसे 3 टन से अधिक कोयला औऱ 4 तराजू बाट जब्त किया गया है. फिलहाल अवैध कारोबार करने वालों की पुलिस तलाश कर ही है.