छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए जिले के मुख्यालय के लिए भवन का निरीक्षण करने पहुंची OSD - पेंड्रा गुरुकुल

मंगलवार को OSD शिखा राजपूत तिवारी नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के मुख्यालय के लिए भवन का निरीक्षण करने पेंड्रा पहुंची. उन्होंने पेंड्रा गौरेला के अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया.

OSD Shikha Rajput arrives to inspect the building for headquarters in bilaspur
मुख्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंची शिखा राजपूत तिवारी

By

Published : Jan 21, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 9:19 PM IST

बिलासपुर: नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के नवनियुक्त OSD शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को मुख्यालय के लिए पेंड्रा गौरेला के अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गुरुकुल परिसर में घूम रहे छात्रों से मैडम ने 15 का पहाड़ा पूछा, नहीं बताने पर प्रिंसिपल को डांट लगाई .

मुख्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंची शिखा राजपूत तिवारी

10 फरवरी से अस्तित्व में आने वाले नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए शासन की ओर से नियुक्त पुलिस और प्रशासन के ओएसडी ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद मंगलवार को आईएएस शिखा राजपूत तिवारी और आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 6 अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. ताकि जिला मुख्यालय के लिए उपयुक्त भवन का चुनाव किया जा सके.

जल्द होगा मुख्यालय का चयन

उन्होंने बताया कि 'शासन की मंशा है कि ऐसे भवन का चुनाव किया जाए, जो जन सुविधा की दृष्टि से सर्वोपरि हो और प्रशासनिक कसावट भी बनी रहे, शीघ्र ही नए भवन का चयन कर लिया जाएगा'. वहीं जब अमला गुरुकुल पहुंचा तो वहां खेल रहे बच्चों को देखकर मैडम ने एक बच्चे से 15 का पहाड़ा पूछ लिया. गलत पहाड़ा बताने के बाद मैडम ने गुरुकुल के प्रिंसिपल की खिंचाई भी की 'उन्होंने पूछा कितने शिक्षक हैं जो बिलासपुर से आना-जाना करते हैं अब व्यवस्था सुधार लें'.

Last Updated : Jan 21, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details