बिलासपुर: नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के नवनियुक्त OSD शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को मुख्यालय के लिए पेंड्रा गौरेला के अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गुरुकुल परिसर में घूम रहे छात्रों से मैडम ने 15 का पहाड़ा पूछा, नहीं बताने पर प्रिंसिपल को डांट लगाई .
10 फरवरी से अस्तित्व में आने वाले नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए शासन की ओर से नियुक्त पुलिस और प्रशासन के ओएसडी ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद मंगलवार को आईएएस शिखा राजपूत तिवारी और आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 6 अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. ताकि जिला मुख्यालय के लिए उपयुक्त भवन का चुनाव किया जा सके.