बिलासपुर: प्रदेश के 28वें जिले के रूप में पेंड्रा,गौरेला,मरवाही के अस्तित्व में आने से पहले शासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में नए जिले के लिए नियुक्त पुलिस के OSD सूरत सिंह परिहार ने शनिवार को बिलासपुर SP के समक्ष पदभार ग्रहण किया.
बिलासपुर:नए जिले के लिए नियुक्त OSD ने संभाला पदभार - पेंड्रा-गौरेला-मरवाही नया जिला
OSD के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सूरत सिंह ने पेंड्रा गौरेला के क्षेत्र का भ्रमण किया, साथ ही जिला मुख्यालय और पुलिस के लिए संभावित बिल्डिंग का निरीक्षण किया.
![बिलासपुर:नए जिले के लिए नियुक्त OSD ने संभाला पदभार OSD appointed for new district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5757542-thumbnail-3x2-bsp.jpg)
पदभार ग्रहण करने के बाद सूरत सिंह ने पेंड्रा गौरेला के क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही जिला मुख्यालय और पुलिस के लिए संभावित बिल्डिंगों का निरीक्षण भी किया.
तीन विकास खंड पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर अस्तित्व में आने वाले नए जिले के मुख्यालय को लेकर तीनों ब्लॉक में खींचतान चल रही है ऐसे में आपसी सामंजस्य के साथ जिला मुख्यालय बनाना प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम होगा. अधिकारी सामंजस्य बनाकर शीघ्र ही शासन के दिशा निर्देश अनुसार नए जिले और जिला मुख्यालय का चयन करने की बात कह रहे हैं.