बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. सरकार पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ठीक से खाना-पानी नहीं देने का आरोप है.
विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार बाहर से आये प्रवासियों के रहने खान-पीने का इंतजाम ठीक से नहीं कर पाई है. विपक्ष ने कहा है कि, सरकार प्रवासियों के लिए व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुई है. यहीं कारण है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासी मजदूर के लगातार आत्महत्या करने की खबरें मिल रही है. प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बीते 2019-20 में 14वें वित्त आयोग के लिए जो पैसा पहले जारी किए गए हैं उसी के भरोसे पंचायत चल रही है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अच्छी व्यवस्था को लेकर जारी विज्ञापन भी झूठे हैं. तमाम सेंटर पैसे के अभाव में सिर्फ सरपंचों के भरोसे चल रहा है.