बिलासपुर: पूरे देश में मकर संक्रांति धूम-धाम से बनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग स्नान, दान में लगे हुए हैं. संस्कारधानी बिलासपुर में भी नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिवनाथ अरपा के संगम मटियारी चतुर्भुज घाट में अपने परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाई. धरमलाल कौशिक ने पूरे प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी है.
बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सपरिवार लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति के मौके पर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने परिवार के साथ शिवनाथ,अरपा के संगम में आस्था की डुबकी लगाई . साथ ही प्रदेशवासियों को संक्रांति की बधाई दी है.
मकर संक्रांति को लेकर पूरे देश के घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रमुख नदियों में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि मकर संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का संधि काल है. उत्तरायण में पृथ्वी वासियों पर सूर्य का प्रभाव तो दक्षिणायन में चंद्रमा का प्रभाव अधिक होता है.
आज से खरमास का समापन हो गया है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. आज से आने वाले 6 महीने में लगभग 67 विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं.