बिलासपुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में देश में कोहराम मचा हुआ है. बिलासपुर में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ कुछ शहरवासी गुरुवार को विरोध करते नजर आए.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन शहर के देवकीनंदन चौक पर जुटे शहरवासियों ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से नए कानून का पर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की.
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि 'नया कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ बनाया गया है. संविधान की धारा-14 प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देता है. मौजूदा कानून में धर्म का जिक्र किया गया है जो संवैधानिक भावना के खिलाफ है'.
पढ़ें :LIVE : CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, मंगलोर में दो और लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौैत
'नया कानून जटिलताओं से भरा है'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 'देश में नागरिकता की पुनर्व्याख्या करना ठीक नहीं है. नया कानून जटिलताओं से भरा है. वहीं प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि देश में आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लिहाजा केंद्र सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है'.
विरोध प्रदर्शन में युवा, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि,अधिवक्ता और बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे.