बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल में से एक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 20 सैंपल निगेटिव हैं. अभी तक जांच के लिए कुल 44 सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने एम्स रायपुर को भेजे गए हैं.
बिलासपुर में सिर्फ एक मरीज कोरोना पॉजिटिव, 44 सैम्पल भेजे गए AIIMS - कोरोना की खबर
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए गए सैंपल में से एक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 20 सैंपल निगेटिव हैं. अभी तक जांच के लिए कुल 44 सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने एम्स रायपुर को भेजे गए हैं.
गुरुवार को 9 सैंपल लिए गए हैं. 23 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना प्रबंधन के तहत जिले में बाहर से आए व्यक्तियों को होम आइशोलेशन पर रखा गया है. बाहर से आए 26 यात्री रैन बसेरों में और 60 यात्री त्रिवेणी भवन में आइसोलेटेड रखे गए हैं. इनकी जांच चिकित्सकों ने की है और सभी स्वस्थ हैं.
अब तक बाहर से आए हुए यात्रियों की संख्या 413 है. बाहर से आने वालों में गृह मंत्रालय की सूचना से मिले 74 व्यक्ति, हेल्पलाइन नंबर 104 से सूचित किए गए. हेल्पलाइन नंबर 104 से सूचित किए गए 335 और स्वयं रिपोर्टिंग करने वाले व्यक्ति 8 हैं. गुरुवार को 66 यात्रियों की सूचना मिली थी. गुरुवार को अपोलो अस्पताल में एक संदेहास्पद को भर्ती किया गया है जो बिल्कुल स्वस्थय हैं. अभी तक 360 व्यक्ति ट्रेस किए गए हैं, जो होम आइशोलेशन पर हैं. उनकी नियमित निगरानी करते हुए फोन पर जानकारी ली जा रही है.