छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: RTO में मिलेगी ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट की सुविधा - ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट की सुविधा

बिलासपुर में जल्द ही परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के लिए जरूरी मेडिकल प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनाए जाएंगे.

Online medical certificate facility
ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट की सुविधा

By

Published : Apr 7, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:09 PM IST

बिलासपुर:आम जनता को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने डॉक्टरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. जल्द ही परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के लिए जरूरी मेडिकल प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनाए जाएंगे.

RTO में मिलेगी ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट की सुविधा

इसके लिए जिले के डॉक्टरों को आवेदन देने कहा गया है. लेकिन बहुत ही कम डॉक्टरों ने मेडिकल फिटनेस बनाने के लिए रुचि दिखाई है. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुए जल्दी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इस इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि देश में पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस की मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाया जाएगा. इससे आवेदक और चिकित्सक दोनों को सुविधा होगी. वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी और पेपर लेस बनाने में मदद मिलेगी.

बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटी पुलिस

आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जा रहा

फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए सीएमएचओ बिलासपुर को इच्छुक डॉक्टरों को आवेदन भेजने के लिए पत्र लिखा गया था. लेकिन 1हफ्ते का समय समाप्त होने के बाद केवल कुछ ही डॉक्टरों ने इसके लिए आवेदन किया है. वहीं विभाग इन डॉक्टरों को फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आईडी और पासवर्ड मुहैया करा रही है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details