छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान आज हाईकोर्ट इन मामलों पर करेगा ऑनलाइन सुनवाई - Online hearing

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सोमवार सुबह 11:30 बजे से लॉकडाउन के दौरान पेश हुए जरूरी मामलों पर ऑनलाइन सुनवाई. यह सुनवाई चीफ जस्टिस की अनुमति के बाद हाईकोर्ट की ओर से गठित स्पेशल बेंच करेगी.

online hearing
ऑनलाइन सुनवाई

By

Published : Apr 27, 2020, 11:41 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सोमवार सुबह 11:30 बजे से लॉकडाउन के दौरान पेश होने वाली बहुत जरूरी मामलों की ऑनलाइन सुनवाई करेगा. आज हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच में तब्लीगी जमात, बंद के दौरान पुलिस पिटाई, मिड-डे मील और मनरेगा सहित अन्य मामलों पर सुनवाई होगी.

लॉकडाउन की वजह से हाईकोर्ट का कामकाज 3 मई तक के लिए स्थगित किया गया है. इस दौरान ऑनलाइन में पेश होने वाली याचिकाओं में से जो याचिका सुनवाई के लिए बहुत जरूरी समझी जा रही है उन याचिकाओं पर चीफ जस्टिस के अनुमति के बाद हाईकोर्ट की ओर से गठित स्पेशल बेंच में सुनवाई की जा रही है.

स्पेशल बेंच करेगी ऑनलाइन सुनवाई

आज हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच के सामने तब्लीगी जमात के लोगों की जिलेवार डीजीपी द्वारा पेश की गई जानकारी पर सुनवाई होने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोगों की पुलिस पिटाई के खिलाफ लगी याचिका पर भी सुनवाई होगी. इसके साथ ही मिड-डे मील और मनरेगा के काम को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. सभी सुनवाई ऑनलाइन होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details