बिलासपुर: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर जालसाज के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है जहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर डॉ परिजात ठाकुर के मोबाइल पर एक मैसेज आया. उसमें उनके एसबीआई योनो एप पर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा. लिंक ओपरन करने के बाद प्रोफेसर ने अपनी निजी जानकारी उसमें अपडेट कर दिया.
एकाउंट से कट गए रुपये:ओटीपी डालने के बाद प्रोफेसर के बैंक खाते से अलग-अलग किस्त में करीब 1लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर हो गया. जिसके बाद प्रोफ़ेसर कोनी पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है. कोनी पुलिस रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Bastar crime : बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नौ आरोपियों की गिरफ्तारी