छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur online Fraud : सिरगिट्टी में एप इंस्टाल करवाकर लाखों को ठगी - बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस ने साइबर जागरुकता अभियान चलाया था.लेकिन इस अभियान के बाद भी लोग ठगों के जाल में पुराने तरीकों से ही फंस रहे हैं. ताजा मामले में राजस्व कर्मी ठगों का शिकार बन गया. ठगों ने ऑनलाइन तरीके से पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से एक लाख निन्यानवे हजार रुपए की ठगी कर ली online fraud through app in bilaspur है. इस पूरे मामले की शिकायत Sirgitti Police Station में की गई है.bilaspur crime news

Bilaspur online Fraud
बिलासपुर में ऑनलाइन फ्रॉड

By

Published : Jan 4, 2023, 1:03 PM IST

बिलासपुर : सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई है.जिसमें एक राजस्व कर्मी ठगों का शिकार बन गया है.ठगों ने राजस्व कर्मी के खाते से 1 लाख 99 हजार 281 रुपए ओटीपी के माध्यम से चुरा लिए Bilaspur online Fraud हैं. जिसके बाद पीड़ित राजस्व कर्मी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के बाद शिकायत को विवेचना में लिया है.इस पूरी घटना में ठगों ने पीड़ित को एहसास भी नहीं होने दिया कि उसके साथ लाखों रुपए की ठगी होने वाली है. आखिरकार ठगों की शिकायत थाने में दर्ज की गई online fraud through app in bilaspurहै.

कैसे हुई ठगी :Sirgitti Police Station अंतर्गत शांति विहार में रहने वाले रजनीकांत रात्रे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह राजस्व विभाग में ड्राइवर का काम करता है. उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से 30.10.2022 को शाम 5 बजे फोन आया और SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए कहा.पहले तो रजनीकांत ने कॉल को अनसुना कर दिया.लेकिन जब दोबारा ठगों ने उससे संपर्क साधकर उसकी जानकारी साझा की तो उसे यकीन हो गया कि कॉल बैंक की तरफ से ही किया गया है. लिहाजा वो सामने वाले शख्स की बातों को फॉलो करता गया.इसके बाद ठगों ने कुछ ऐसा कि रजनीकांत के होश उड़ गए.

वाट्सअप से भेजा लिंक : ठगों ने रजनीकांत रात्रे के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा. इस लिंक को क्लिक करने के बाद उसके मोबाइल में एक एप डाउनलोड हुआ.एप डाउनलोड होने के कुछ ही देर बाद रजनीकांत के पास 50 हजार रुपए कटने का पहला मैसेज आया.इसके तुरंत बाद 48500 रुपए कटने का मैसेज मिला. ठगी का पता चलने पर रजनीकांत ने कस्टमर केयर में कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लेनदेन को रोक दिया.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में ब्राउन शुगर की स्मगलिंग

बैंक जाने पर उड़ गए होश : रजनीकांत इस घटना के बाद सीधे बैंक गया.लेकिन वहां उसे जो जानकारी मिली वो उसके होश उड़ाने के लिए काफी थी. पहले दो ट्रांजेक्शन के बाद क्रेडिट कार्ड बंद तो करा दिया गया था. लेकिन जब तक रजनीकांत अपने कार्ड को बंद कराता उसके खाते से 100781 रुपए और कट गए थे. यानी क्रेडिट कार्ड अकाउंट से कुल 1 लाख 99 हजार 281 रुपए की ठगी कर ली गई थी.bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details