बिलासपुर :सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डीएसपी से कौन बनेगा करोड़पति का झांसा देकर 6 लाख 50 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि ''थाना क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी को 2022 मे कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख जीतने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 6लाख 50 हजार ठगी कर ली.''
कैसे की ठगी :डीएसपी रविंद्र कुमार को एक अनजान फोन से कॉल आया.जिसने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख का इनाम जीतने का झांसा दिया. जिसके झांसे में आकर वो रुपए गवां बैठे. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी इसी बीच टेक्निकल और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में मुंबई से एक ऑटो चालक युवक सन्नी को पकड़ा. जो मंगरार जमोई बिहार का रहने वाला है. युवक बैंक खाता खुलवाया था. जिससे ठगी के रकम उसमें गया था. पुलिस युवक को साक्ष्य के आधार पर पकड़कर पुछताछ कर कार्रवाई में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार लालच में आकर युवक ठगों से जुड़ा हुआ था.