बिलासपुर:करगी रोड कोटा में रहने वाले ऑटो डीलर को शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया. एक अनजान व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर 60 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी कर ली.
इन्वेस्टमेंट में फायदा दिलाने का दिया झांसा:मिली जानकारी के अनुसार करगीकला कटा के रहने वाले जगजीत सिंह चावला ऑटो डिलिंग का काम करता है. जिसके पास एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर एक व्यक्ती ने नौ अगस्त 2022 को फोन किया. फोन करने वाले ने अपना नाम सूरज धार्मिक भाई बताया और शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने फायदा दिलाने उनको झांसा देकर मोटी रकम की मांग की.
फायदा नहीं होने पर हुआ ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ:ऑटो डीलर उसके झांसे में आ गया. जिसके बाद उसने लालच में आकर उसके बताए हुए बैंक अकाउंट पर 60 हजार रूपये दो अलग अलग किस्त में ट्रांसफर कर दिए. रुपए जमा करने के बाद उसे किसी तरह मुनाफा नहीं होने पर ऑनलाइन ठगी होने का ऑटो डीलर को एहसास हुआ. जिस पर उसने थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है.