गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम में स्टाफ नर्स से ठगी का मामला सामने आया है. पहले तो स्टाफ नर्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. इस रिक्वेस्ट को स्टाफ नर्स ने स्वीकार किया जिसके बाद उससे ठगी हो गई. जिस शख्स ने दोस्ती का रिक्वेस्ट भेजा था उसने अपने आप को विदेश में होने की बात कही. उसने स्टाफ नर्स को बर्थडे गिफ्ट में सोने की कीमती गिफ्ट देने के लिए कस्टम ड्यूटी को पूरा करने की मांग स्टाफ नर्स से की. उसने कहा कि "कुल सात लाख रुपये कस्टम ड्यूटी देनी होगी. जब महिला ने उसके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया. तब उसे ठगी का एहसास हुआ. उसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है".
कस्टम ड्यूटी पे करने के नाम पर ठगी: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सेनेटोरियम में रहने वाली स्टाफ नर्स का है. जो गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैन है. पीड़ित नर्स का नाम पूनम लकड़ा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि: डॉक्टर जस्टिन डगलस नाम के शख्स ने मार्च महीने में उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जैसे ही उसने दोस्ती को स्वीकार कर लिया उसने उसके साथ चैटिंग शुरू कर दी. फिर उसने पूनम से व्हाट्सएप नंबर मांग लिया. आरोपी ने बताया कि वह लंदन में है उसकी फैमिली जर्मनी में है. बातों-बातों में उसने पूनम से उसका बर्थ डे पूछा, फिर उसे कहा कि उसने उसका बर्थडे गिफ्ट भेज दिया है. इसके साथ उसने एक ट्रैकिंग आईडी भेजी. जिसमें चेक करने पर पता चला कि बर्थडे गिफ्ट दिल्ली में है.