छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online Fraud in GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्टाफ नर्स से ऑनलाइन ठगी, फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फ्रॉड - डॉक्टर जस्टिन डगलस

गौरेला पेंड्रा मरवही में एक स्टाफ नर्स से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसके बाद बर्थडे गिफ्ट भेजकर कस्टम ड्यूटी पे करने को कहा. बर्थडे गिफ्ट और कस्टम ड्यूटी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

Online Fraud in GPM
जीपीएम में स्टाफ नर्स से ठगी

By

Published : May 7, 2022, 3:38 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम में स्टाफ नर्स से ठगी का मामला सामने आया है. पहले तो स्टाफ नर्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. इस रिक्वेस्ट को स्टाफ नर्स ने स्वीकार किया जिसके बाद उससे ठगी हो गई. जिस शख्स ने दोस्ती का रिक्वेस्ट भेजा था उसने अपने आप को विदेश में होने की बात कही. उसने स्टाफ नर्स को बर्थडे गिफ्ट में सोने की कीमती गिफ्ट देने के लिए कस्टम ड्यूटी को पूरा करने की मांग स्टाफ नर्स से की. उसने कहा कि "कुल सात लाख रुपये कस्टम ड्यूटी देनी होगी. जब महिला ने उसके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया. तब उसे ठगी का एहसास हुआ. उसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है".

अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

कस्टम ड्यूटी पे करने के नाम पर ठगी: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सेनेटोरियम में रहने वाली स्टाफ नर्स का है. जो गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैन है. पीड़ित नर्स का नाम पूनम लकड़ा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि: डॉक्टर जस्टिन डगलस नाम के शख्स ने मार्च महीने में उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जैसे ही उसने दोस्ती को स्वीकार कर लिया उसने उसके साथ चैटिंग शुरू कर दी. फिर उसने पूनम से व्हाट्सएप नंबर मांग लिया. आरोपी ने बताया कि वह लंदन में है उसकी फैमिली जर्मनी में है. बातों-बातों में उसने पूनम से उसका बर्थ डे पूछा, फिर उसे कहा कि उसने उसका बर्थडे गिफ्ट भेज दिया है. इसके साथ उसने एक ट्रैकिंग आईडी भेजी. जिसमें चेक करने पर पता चला कि बर्थडे गिफ्ट दिल्ली में है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने 4 करोड़ का गांजा किया जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

जीपीएम पुलिस ठगी की जांच में जुटी: फिर इसके बाद पूनम को एक नए नंबर से कॉल आया. इस फोन कॉल में कहा गया कि वह एकाउंट नंबर पर कस्टम ड्यूटी के पैसे डाल दे. तभी उसे गिफ्ट मिलेगा. उसने गिफ्ट के लालच में पैसे डाल दिया. लेकिन तब तक पूनम से ठगी हो चुकी थी. उसके सात लाख रुपये डूब चुके थे. इसके बाद पूनम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details