बिलासपुर:उसलापुर में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया. 55 साल के पुरुष को सर्दी-बुखार के सिम्टम्स थे, जिसके बाद उसका सैम्पल लिया गया था. फिलहाल विभाग मरीज की कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है.
तखतपुर में लॉकडाउन लागू
तखतपुर के उसलापुर में कोरोना महामारी का एक केस पॉजिटिव मिला है. 20 जुलाई को बिलासपुर जिले में 6 कोरोना महामारी के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उसके पहले 19 जुलाई को 4 मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र के साथ आसपास के कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन करने की तैयारी की है. तखतपुर नगर पालिका और इसमें शामिल ग्राम पंचायत फिलहाल सुरक्षित क्षेत्र हैं. लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए आवश्यक सूचना दी गई है. इसमें सुबह 6 से 12 बजे दोपहर तक दुकान खुली रहेंगी.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 लोगों की मौत, कुल 1,626 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट
सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 173 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 169 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 598 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 994 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 626 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है.
22 जुलाई की रात से रायपुर में टोटल लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में एक बार फिर लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. रायपुर जिले में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने यह आदेश जारी किया है.
23 जुलाई की रात से राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन
वहीं राजनांदगांव में भी कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने संपूर्ण क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ ही राजनांदगांव नगर पालिका निगम के संपूर्ण क्षेत्र को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसमें 23 जुलाई की मध्य रात्रि से 29 जुलाई मध्य रात्रि तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.