छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार - बिल्हा रेप

बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. पढ़िए पूरी खबर...

one-person-arrested-for-raping-a-minor-girl-in-bilha-of-bilaspur
नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 5:21 PM IST

बिलासपुर: बिल्हाथाना क्षेत्र में एक मनचले युवक को पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी गांव की नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और भगाकर ले गया था. परेशान परिजनों ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

युवती का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने बताया कि दीपक बंजारे नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. इस वारदात में एक नाबालिग लड़का भी शामिल था, जिसने दोनों को भगाने में सहयोग किया था. परिजनों के मुताबिक आरोपी 7 फरवरी को नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ था. तब से पुलिस युवक और नाबालिग लड़की की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी बीच 10 फरवरी को आरोपी नाबालिग लड़की को गांव में छोड़कर फरार हो गया था.

थल सेना के जवान को रेप के आरोप में 10 साल की सजा

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिजनों ने लड़की के घर आने कीसूचना पुलिस को दी.पुलिस अपने मुखबिरों को एक्टिव की और आनन-फानन में मोबाइल लोकेशन के आधार पर दीपक बंजारे की तलाश शुरू की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था. पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि आरोपी दीपक अपने घर में आकर छिपा हुआ है. तब पुलिस आरोपी के गांव पहुंची और उसे धर दबोचा.

नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि लड़की के बयान के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी दीपक बंजारे को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि नाबालिग को बिलासपुर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details