बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता में अगस्त 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर छिपता फिर रहा था. अब पुलिस को सफलता मिली है.
बिलासपुर के चकरभाटा में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी
सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी राहुल माखिजा उनके घर में गलत तरीके से घुसा. इसेक बाद पीड़िता के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ कर रहा था. इसी बीच पाड़िता के माता-पिता आ गए. इसके बाद आरोपी राहुल मखीजा वहां से फरार हो गया.