बिलासपुर: जिले में ब्लैक फंगस (black fungus bilaspur) की संख्या बढ़ती जा रही है. सिम्स में रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिनका इलाज सिम्स अस्पताल (CIMS) में चल रहा है. रविवार को भी जिले में एक और मरीज में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद मरीज को सिम्स में कराया गया है. तिफरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष को नाक में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनका इलाज सिम्स मेडिकल कॉलेज के ब्लैक फंगस वार्ड में चल रहा है.
शनिवार को मिले तीनों मरीजों की हालत स्थिर
शनिवार को सिम्स में 3 नए मरीज भर्ती हुए थे. रविवार को मिले ब्लैक फंगस के मरीज को मिलाकर सिम्स में अब तक 24 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. शनिवार को ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों में जांजगीर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, कोरबा निवासी 68 वर्षीय पुरुष और सदर बाजार में रहने वाला 70 वर्षीय के भीतर ब्लैक फंगस होने की पुष्टि की गई है. तीनों मरीजों को नाक में फंगस हुआ है, जिनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. वर्तमान में सिम्स में 11 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.