बिलासपुर:शहर को हरियर बनाने के लिए वन विभाग ने पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. वन विभाग की गाड़ी को विधायक शैलेष पांडेय ने हरी झंडी दिखाई. वन विभाग का वाहन लोगों के घर पहुंचेगा और पौधों का वितरण किया जाएगा. इन पौधों को लोग अपने घर पर लगाएंगे.
दरअसल शासन ने मानसून में बिलासपुर को हरियर बनाने के लिए एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए वन विभाग ने जनता को हरियाली से जोड़ने के लिए 'पौधा तुंहर दुआर' योजना की शुरुआत की है. गुरुवार को पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत पौधा बांटने वाले वाहन को बिलासपुर विधायक और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूरे शहर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए घर-घर जाकर पौधा बांटने की योजना शुरू की गई है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लोगों के बताए पते पर वन विभाग घर-घर जाकर निःशुल्क पौधों का वितरण करेगा.
पढ़ें- जशपुर: अमरजीत भगत ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश