बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र के कारीआम गांव में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. बताया जा रहा है कि शासकीय वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा हुआ. गौरेला पुलिस ने मामने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए सरकारी गाड़ी को जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कारीआम गांव में राशन दुकान से सामान ले जाते वक्त बाइक सवार दोनों शख्स की परियोजना प्रशासक की गाड़ी से टक्कर हो गई थी. इसके बाद तत्काल उसी गाड़ी के ड्राइवर ने दोनों को इलाज के लिए गौरेला सेनेटोरियम स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई. मृतक का नाम मिथुन श्रीवास बताया जा रहा है.