छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: जंगल से भटककर शहर पहुंचे हिरण की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत

बिलासपुर के रतनपुर में निर्माणधीन मकान के सेप्टिक टैंक में हिरण की डूबने से मौत हो गई है. हिरण जंगल से भटककर रतनपुर शहर आ गया था. जो निर्माणाधीन मकान में जा पहुंचा, जहां वो सेप्टिक टैंक में गिर गया.

By

Published : Oct 28, 2020, 5:10 PM IST

deer died in ratanpur
हिरण की मौत

बिलासपुर:रतनपुर केवार्ड क्रमांक 1 जोगी अमराई में निर्माणधीन मकान के खुले सेप्टिक टैंक में मंगलवार की रात हिरण गिर गया था. घटना की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से हिरण को गड्ढे से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान हिरण के पेट में गंदा पानी चला गया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी. गंभीर हालात में हिरण को इलाज के लिए कानन पेंडारी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

रतनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हिरण की उम्र करीब 3 साल और वजन 70 से 80 किलो ग्राम के आसपास था. वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि हिरण यहां तक क्यों और कैसे पहुंचा.

पढ़ें- महासमुंद में हिरण के कंकाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details