छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुरः मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 11

बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के ढनढन गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर यहां 11 हो गई है.

concept image
कांसेप्ट इमेज

By

Published : May 26, 2020, 8:26 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के ढनढन गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मजदूर विचारपुर कांपा गांव के प्राइमरी स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन था.

तखतपुर के विचारपुर कांपा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां दूसरे प्रदेशो से लौटे प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस सेंटर में लगातार एक के बाद एक मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, जिससे यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांपा गांव के प्राइमरी स्कूल के पास वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़: मेकाहारा की स्टाफ नर्स पॉजिटिव, मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज


बता दें, छत्तीसगढ़ में सोमवार को 41 केस कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले के हैं. कुल मरीजों की संख्या 292 और एक्टिव 225 है. वहीं एक दिन पहले रायपुर मेकाहारा में काम करने वाली स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है. नर्स की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. उसके पति मंत्रालय में कार्यरत हैं. साथ ही 25 मई को ही छत्तीसगढ़ में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें मुंगेली से 26, धमतरी से 2, राजनांदगांव ,बलरामपुर और बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर दिन यहां कोरोना के नए एक्टिव केस मिल रहे है, जिससे छत्तीसगढ़ में बसे लोगों पर खंतरा मंडराने लगा है. यहां को लोग दहशत में जी रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details