बिलासपुर:जिले के रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर के पास मौजूद तालाब में एक बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. आसपास के लोगों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामले की विवेचना की गई.
शुक्रवार शाम को कोटा विधानसभा क्षेत्र में उस समय मातम छा गया, जब रतनपुर भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब में एक बच्चे की तैरती हुई लाश दिखाई दी. मंदिर के आसपास दुकान लगाने वालों ने बच्चे की तैरती हुई लाश देखी, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.
खेलते-खेलते तालाब में डूब गया बच्चा