छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में नियुक्त हुए एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता - हाईकोर्ट में 2 उप महाधिवक्ता की नियुक्ति

हाईकोर्ट में महाधिवक्ता कार्यालय को मजबूत करने के लिए विधि एवं विधायी विभाग ने एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की है. जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सुनील ओटवानी और उप महाधिवक्ता के पद पर अनिमेष तिवारी और डॉक्टर वीणा नायर की नियुक्ति की गई है.

One Additional Advocate General and two Deputy Advocates appointed in the High Court in bilaspur
एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति

By

Published : May 28, 2020, 5:32 PM IST

बिलासपुर:विधि एवं विधायी विभाग की ओर से एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. हाईकोर्ट में अपनी सार्थाकता साबित करने में अब तक असफल साबित हुए महाधिवक्ता कार्यालय को मजबूत करने ये आदेश जारी हुए हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय में नई नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से प्रमुख सचिव नरेश कुमार चंद्रवंशी ने जारी आदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सुनील ओटवानी और उप महाधिवक्ता के पद पर अनिमेष तिवारी और डॉक्टर वीणा नायर की नियुक्ति की है.

पढ़ें- शराबबंदी याचिका पर राज्य सरकार का देरी से जवाब, सुनवाई की तारीख बढ़ी

आदेश में नए नियुक्त सहायक और उप महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ विधि विभाग मैनुअल संबंधी प्रावधान समय-समय पर नियुक्ति संबंधी जारी संशोधनों से शासित होंगे. इसके अलावा दोनों पक्ष कभी भी यह संविदा समाप्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. सहायक उप महाधिवक्ता पर नियुक्त हुए अधिवक्ताओं ने अपना नया कार्यभार संभाल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details