बिलासपुर:विधि एवं विधायी विभाग की ओर से एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. हाईकोर्ट में अपनी सार्थाकता साबित करने में अब तक असफल साबित हुए महाधिवक्ता कार्यालय को मजबूत करने ये आदेश जारी हुए हैं.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय में नई नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से प्रमुख सचिव नरेश कुमार चंद्रवंशी ने जारी आदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सुनील ओटवानी और उप महाधिवक्ता के पद पर अनिमेष तिवारी और डॉक्टर वीणा नायर की नियुक्ति की है.