बिलासपुर: कोटा के रतनपुर रास्ता रोके जाने के विवाद में तीन युवकों ने पड़ोसी पर तलवारनुमा धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं बीच बचाव में महिलाएं भी घायल हुई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसकर परिवार पर हमला दरअसल, रतनपुर भैरव बाबा मंदिर के पास करैहा पारा से दर्री पारा जाने वाले मार्ग पर युवक ने जो मवेशी खेत में न घुसे, जिसके लिए कलेश्वर मरावी ने लकड़ी से सड़क के पास बैरिकेडिंग कर दी थी, जिससे वहीं पास में रहने वाले राजकुमार मौर्य के परिवार को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी. इस विषय में कलेश्वर और राजकुमार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.
हमले में तीन लोग हुए घायल
इसी विवाद में कलेश्वर मरार ने अपने साथी अमित पटेल और मनीष मरावी के साथ मिलकर राजकुमार मौर्य के घर में घुसकर हमला कर दिया. अपने साथ रखें तलवारनुमा धारदार हथियार से उन्होंने राजकुमार मौर्य पर जानलेवा वार किया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे राजकुमार की मां विमला देवी और राजकुमार की सास भी हमले में घायल हो गई. हमला करने के बाद तीनों आरोपी भाग निकले.
दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
पीड़ितों के शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कलेश्वर मरार को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. वहीं उनके दोनों साथी अमित पटेल और मनीष मरावी की पुलिस तलाश कर रही है.