बिलासपुर: सीपत चौक सरकंडा थाना क्षेत्र में जैन मंदिर के पास मोबाइल पर बात करते हुए युवती जा रही थी. तभी वह लूट का शिकार हो गई. लेकिन पुलिस ने मोबाइल लूट कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
7 सितंबर को पीड़िता सीपत चौक से जैन मंदिर की तरफ पैदल घूमते हुए जा रही थी. इसी दौरान पीछे की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति आए और पीड़िता के हाथ से मोबाइल लूट कर भाग गए. पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट थाना सरकंडा में दर्ज कराई. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पीड़िता का मोबाइल और आरोपियों की पतासाजी के लिए साइबर सेल को जानकारी भेजी गई. इसी दौरान साइबर सेल से जानकारी मिली की मोबाइल मयंक सूर्यवंशी उर्फ शनि सूर्यवंशी के पास है. पुलिस ने उससे पूछताछ की. आरोपी ने इस पर घटना को अपने सहयोगी किशन सूर्यवंशी के साथ अंजाम देना स्वीकार किया.