छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal medical goods seized

बिलासपुर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध और आपत्तिजनक नशीली दवा जब्त (Offensive drug seized) की गई है. एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस) के तहत कार्रवाई की गई है.

Offensive drug and Illegal medical goods
आपत्तिजनक नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 8:14 PM IST

बिलासपुर:पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तोरवा थाना इलाके के महमंद क्षेत्र में एक युवक नशे का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्रामीण छात्रों के बीच नशे का कारोबार चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

बिलासपुर में बढ़ता नशे का कारोबार

महमंद लाल खदान क्षेत्र में सागर पाटले नशे का कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को नशे के समान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से 30 नग आपत्तिजनक नशीली दवा रेसोजेसिक इंजेक्शन, 290 नग नाइट्रा की गोली, 11 नग ईविल टैबलेट बरामद की गई है. इसके साथ ही बिक्री की रकम भी बरामद की गई है. (Offensive drug seized) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

जशपुरः दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से कार जब्त

पुलिस ने नष्ट किया था गांजा

बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी ला रही है. 20 मार्च को पुलिस विभाग ने 26 प्रकरणों में जब्त 10 क्विंटल गांजे की खेप को नष्ट किया. सिलपहरी स्थित एक फैक्ट्री की भट्टी में नष्टीकरण कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस के आला-अधिकारी मौजूद रहे. बरामद सामान को नियमानुसार समय-समय पर इसकी नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती है. (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस) केे तहत कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details