बिलासपुर: बिलासपुर की हिर्री पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो लाख रुपये के कबाड़ बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कबाड़ के कोई भी वैध कागजात नहीं थे. जिसकी वजह से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ट्रक चालक है.जिले में बढ़ते अवैध कबाड़ के धंधे पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कबाड़ियों के ठिकानों पर छापेमार करवाई शुरू की थी. पुलिस की छापेमार करवाई से सभी कबाड़ व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल है.
bilaspur crime news: बिलासपुर में अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर की हिर्री पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो लाख रुपये के अवैध कबाड़ बरामद किए हैं.
बिलासपुर में पिस्टल और 6 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
कबाड़ कारोबारियों पर शिकंजा: पुलिस की कार्रवाई से घबराकर कबाड़ कारोबारी अपना कबाड़ छिपाने में लगे हैं. पुलिस ने भी चालाकी दिखाते हुए कबाड़ को खपाने के लिए कबाड़ लेकर जा रहे ट्रकों और ड्राइवरों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पुलिस ने कबाड़ आरोपियों पर सख्ती बरती. जिसके बाद करीब 2 लाख रुपये का कबाड़ जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पेंड्रीडीह चौक में घेराबन्दी कर ट्रक रुकवाया. ट्रक कबाड़ से भरा हुआ था. पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स का नाम चुन्नीलाल ध्रुव है. पुलिस ने ट्रक से कबाड़ का समान लोहा, टीना और साइकिल जब्त किया है. कुल 4.5 टन कबाड़ जब्त किया गया है.