छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग : ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, एक घायल

आरंग थानाक्षेत्र के निसदा मोड़ के पास बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

older man died in road accident at aarang
आरंग सड़क हादसा

By

Published : Jun 30, 2020, 3:07 PM IST

रायपुर :आरंग थानाक्षेत्र के ग्राम पारागांव में हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह सड़क हादसा आरंग थानाक्षेत्र के ग्राम पारागांव में निसदा मोड़ के पास हुआ. हाइवे पर ईंट से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.

आरंग सड़क हादसा
घटना की जानकारी देते हुए आरंग थाना प्रभारी एल.डी. दीवान ने बताया कि, ग्राम निसदा के रहने वाले चंदूलाल साहू, पिता लतेल साहू और भगवानी निषाद कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए बाइक से आरंग आए हुए थे. सामान की खरीदारी के बाद वे अपने घर लौट रहे थे, तभी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया और बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया. घटना के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें : SPECIAL: 4 बार के MLA और मंत्री अमरजीत 17 सालों में भी नहीं बनवा सके अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क

आरोपी ड्राइवर फरार

हादसे में बाइक के पीछे बैठे बुजुर्ग चंदूलाल के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चालक भगवानी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल आरंग के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक के बेटे ने घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

आपके आपनों को आपका है इंतजार

बता दें कि, ज्यादातर सड़क हादसे वाहन की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से होते हैं. बावजूद इसके लोग सर्तक नहीं हो रहे हैं. ETV भारत की अपील है कि, अपने लिए न सही, अपनों के लिए गाड़ी धीमी गति से चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करें. जल्दी से भली देर है. क्योंकि आपके अपने आपका इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details