छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरित्र पर शक की वजह से गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - old woman murder

पेंड्रा में एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. पुलिस को मृतक के पति पर शक है. क्योंकि वारदात के बाद से वो फरार है. पुलिस जांच में जुटी है.

old woman murder in pendra
बुजुर्ग पत्नी की हत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 5:04 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: चरित्र शंका की वजह से 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसके ही पति ने गला रेत कर हत्या कर दी. पत्नी को जान से मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने 3 ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी का पता नहीं तल सका.

बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या

वारदात पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के टांगिया मार गांव की है, जहां पर देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाली फुलवरिया बाई का शव उसके घर में बिस्तर पर पड़ा है. फुलवरिया की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत की गई है. वारदात रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

पढ़ें :सूरजपुर: केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल रैली

धारदार हथियार से हत्या

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फुलवरिया बाई अपनी छोटी बेटी जो की 12 साल की है उसके साथ घर में सो रही थी. उसी दौरान फुलवरिया की बहू जो दूसरे कमरे में सो रही थी उसने कमरे में आकर देखा उसकी सास तड़प रही थी, परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तब तक फुलवरिया की मौत हो चुकी थी. पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका का पति मंगल सिंह अपनी पत्नी फुलवरिया के चरित्र पर शक करता था और पिछले काफी समय से कहीं अलग किसी दूसरे गांव में रहता था. वो पिछले सप्ताह घर आया था, पति-पत्नी के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ और मंगल ने अपनी पत्नी फुलवरिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पुलिस खोजबीन में जुटी

पुलिस जांच में पता चला कि रात लगभग 10 बजे के आसपास मंगल सिंह मोहल्ले में दिखा है और रात 11 बजे के आसपास फुलवरिया बाई की हत्या हो गई. इसके बाद से पुलिस मंगल सिंह की तलाश कर रही है और देर रात मंगल सिंह के 3 ठिकाने जहां वो जा सकता था वहां दबिश दी गई. हालांकि अब तक आरोपी का पुलिस के चुंगल से बाहर है. पुलिस खोजबीन में जुटी है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details