छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news बिलासपुर में पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग की हत्या

बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में रूपये की लेनदेन में हत्या करने वाले को व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाई में जुटी है.इस मामले में आरोपी ने मृतक लालाराम के घर आकर पुराने लेन देन को लेकर उसके साथ पहले विवाद किया.इसके बाद लाठी से हमला कर दिया. हमले में लालाराम चोट लगने के कारण जमीन पर गिर पड़ा. जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया.Bilaspur crime news

बिलासपुर में पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग की हत्या
बिलासपुर में पैसों के लेनदेन में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Nov 26, 2022, 12:45 PM IST

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र (Kota police station area) अंतर्गत खरगहनी गांव में रहने वाला संतोष देर शाम करीब 7 बजे खाना खाने के बाद गांव के पास बने अपने दूसरे मकान में ताला लगाने के लिए गया था. उनके पिता लालाराम यादव और परिवार वाले खाना खा रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी नंदराम केंवट ने घर के सामने आकर लेनदेन और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करनी शुरु की. (Old man killed in money dispute in Bilaspur )

लालाराम ने नंदराम को गाली देने से रोका :आवाज सुनकरवृद्ध घर से बाहर निकलकर नंदराम को गाली देने से मना किया. तो नंदराम ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर मौजूद लालाराम की नातिन और बहू बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन नंदराम नहीं माना और दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए लालाराम को लाठियों से पीटता रहा.

जमीन पर गिर गया बुजुर्ग :लाठी के वार से लालाराम जमीन पर गिर गया. जिसे उनकी नातिन और बहू ने उठाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं उठा.इसी बीच बुजुर्ग के बेटे को फोन पर मारपीट की जानकारी दी गई. बेटे ने पहले घायल पिता को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लालाराम को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-राजस्थान कमाने गए मजदूरों के साथ मारपीट

क्यों हुई मारपीट :पुलिस को परिजनों ने पूछताछ में बताया कि चार साल पहले लालाराम ने पड़ोसी नंदराम को कुछ रूपये उधार दिए थे. पड़ोसी उधार में ली रकम को वापस नहीं कर रहा था. इसके कारण उनके बीच आए दिन विवाद होता था. इसी बात को लेकर उनसे विवाद हुआ. वहीं घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details