कोटा/बिलासपुर: कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कर कोटा SDM, तहसीलदार और नगर पालिका CEO ने राजनीतिक दलों की बैठक ली. बैठक में राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.
अधिकारियों ने ली राजनीतिक दलों की बैठक बैठक में चुनाव संबंधित जानकारी दी गई. वहीं SDM ने आदर्श आचार संहिता बनाए रखने की अपील की.
सभा लिए अनुमति जरुरी
अधिकारियों ने नामांकन फार्म भरने के दौरान सावधानी बरतने और जातिगत, धर्म और संप्रदाय के संबंध में कोई टीका टिप्पणी नहीं करने के निर्देश दिए हैं. राजनीतिक दल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सभा कर सकते हैं. जिसके लिए अनुमति जरुरी है.
पढ़ें :नगरीय निकाय चुनाव : आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे नामांकन पत्र
आचार संहिता का पालन करने की अपील
बैठक में SDM ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया और निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की. SDM ने कहा कि 'कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी ऐसा कोई काम न करें. जिससे जातीय और धार्मिक मतभेद बढ़ें'.