छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा जनपद की ग्राम पंचायतों में उपचुनाव की तैयारी में जुटे अधिकारी - Elections for vacant posts of Gram Panchayats

बिलासपुर के बिल्हा जनपद के ग्राम पंचायतों में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिल्हा जनपद के ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच की कई पद खाली हैं. इन पदों में निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीख घोषित कर दी है.

Elections for vacant posts of Gram Panchayats
ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए चुनाव

By

Published : Jul 3, 2020, 3:55 PM IST

बिलासपुर : बिल्हा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्राम पंचायत पेंदरवा और भरारी में सरपंच पद रिक्त है. वहीं बोड़सरा और सरवानी के कई वार्डों में पंच का पद रिक्त है. रिक्त पदों में निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए 6 माह समय की अनिवार्यता के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है. जिसमें वार्डों का सत्यापन, आधार कार्ड, संशोधन, सूची प्रकाशन, दावा आपत्ति, निपटारा और अपील के बाद 14 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.

प्रक्रिया के लिए बिल्हा में अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं और इसके लिए बैठक का दौर भी शुरू हो गया है. प्रक्रिया को लेकर बिल्हा तहसीलदार और सीईओ ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत पेंदरवा में आरक्षण प्रक्रिया के कारण पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच का पद रिक्त रह गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पंच के पदों के लिए भी मतदान नहीं किया था. अब उपचुनाव में भी आरक्षण के चलते सरपंच पद का चुनाव शायद ही होगा. अगर ऐसा होता है तो पंचों की चुनाव प्रक्रिया से पेंदरवा की बागडोर उपसरपंच के हाथों में होगी.

पढ़े:-सरकार की उपलब्धियों को लेकर लड़ेंगे मरवाही उपचुनाव : मोहित केरकेट्टा

उपचुनाव को लेकर ग्रामीणों का रुझान

बता दें कि जनवरी 2020 में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत के मुख्य चुनाव में ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए मतदान नहीं किया था. इसके साथ ही उन्होंने पंच पद के लिए भी वोट डालने से इनकार कर दिया था. ग्राम पंचायत पेंदरवा की सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि वहां एक भी परिवार एससी वर्ग का नहीं है. जिसके कारण चुनाव की प्रक्रिया मुश्किल हो गई. ग्रामीण अपना मताधिकार से वंचित रह गए हालांकि इस बार भी हालात ऐसे ही हैं. संभावना जताई जा रही है कि पंचों के चुनाव के बाद उपसरपंच को सरपंच की जिम्मेदारी दी जाएगी, जो मतदान के बाद तय होगा. क्योंकि इस बार भी चुनाव को लेकर ग्रामीणों में रुझान नहीं देखा जा रहा है. अब देखना यह होगा कि आगामी उपचुनाव में कौन सी रूपरेखा सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details