बिलासपुर : बिल्हा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्राम पंचायत पेंदरवा और भरारी में सरपंच पद रिक्त है. वहीं बोड़सरा और सरवानी के कई वार्डों में पंच का पद रिक्त है. रिक्त पदों में निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए 6 माह समय की अनिवार्यता के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है. जिसमें वार्डों का सत्यापन, आधार कार्ड, संशोधन, सूची प्रकाशन, दावा आपत्ति, निपटारा और अपील के बाद 14 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.
प्रक्रिया के लिए बिल्हा में अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं और इसके लिए बैठक का दौर भी शुरू हो गया है. प्रक्रिया को लेकर बिल्हा तहसीलदार और सीईओ ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत पेंदरवा में आरक्षण प्रक्रिया के कारण पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच का पद रिक्त रह गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पंच के पदों के लिए भी मतदान नहीं किया था. अब उपचुनाव में भी आरक्षण के चलते सरपंच पद का चुनाव शायद ही होगा. अगर ऐसा होता है तो पंचों की चुनाव प्रक्रिया से पेंदरवा की बागडोर उपसरपंच के हाथों में होगी.