बिलासपुर: कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर फैल रहा है. कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में भयावह स्थिति निर्मित हो रही है. कोरोना के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि के चलते नाइट कर्फ्यू भी कई जिलों में लगाया जा चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री के अफसरों और कर्मचारियों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है.
हाईकोर्ट के अफसरों और कर्मचारियों को होली के अवकाश से लौटने पर या आपात स्थिति में कहीं भी बाहर जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे दफ्तर ज्वाइन कर सकेंगे या कहीं बाहर जा सकेंगे. हाईकोर्ट ने होली की छुट्टी से पहले मुख्यालय से बाहर जाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को कहा है.