गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षक जयसिंह ने मरवाही चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. धनपुर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 136, धरहर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 42 और 40, सिवनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 41, चंगेरी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 12, और 13 का निरीक्षण किया.
उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, इपिक कार्ड वितरण, एएसडी लिस्ट, संवेदनशीलता के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या, पुनरीक्षण में जुड़े नए मतदाताओं के बारे में जानकारी ली. जयसिंह ने जनपद सीईओ को मतदान केंद्रों में आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित भी किया.