छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में सड़क खुलवाने को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन - बिलासपुर रेलवे जोन कार्यालय का घेराव

बिलासपुर में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बिलासपुर रेलवे जोन कार्यालय का घेराव किया.

NSUI and Youth Congress in Bilaspur
बिलासपुर में एनएसयूआई का हल्ला बोल

By

Published : Feb 23, 2022, 7:41 PM IST

बिलासपुर:जिले में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बिलासपुर रेलवे जोन कार्यालय का घेराव कर रेलवे हॉस्पिटल रोड को पुन: सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की. इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

बिलासपुर में NSUI का प्रदर्शन

एनएसयूआई ने किया जोन कार्यालय का घेराव

बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के हॉस्पिटल की सड़क को बंद करने को लेकर एनएसयूआई ने बुधवार को जोन कार्यालय का घेराव किया. आंदोलनकारियो की मांग है कि, पिछले तीन साल से सड़क को बंद कर दिया गया है. यहां से रोजाना लगभग 20 हजार राहगीरों का आना जाना है. सड़क बंद होने से यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतें होती है. इस सड़क के माध्यम से रेलवे क्षेत्र के साथ ही तोरवा और बुधवारी बाजार तक लोगों का जाना-आना होता है. सड़क बंद होने से शहर में यातायात का दबाव भी बढ़ गया है.

कई बार रेल अधिकारियों को दिया जा चुका है ज्ञापन-प्रदर्शनकारी

गौर हो कि एनएसयूआई ने सड़क खुलवाने के लिए कई बार रेल अधिकारियों को ज्ञापन दिया था. लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई. जिसके बाद आखिरकार एनएसयूआई ने आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता और आरपीएफ के जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details