छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NSUI ने सीएमडी महाविद्यालय की प्रोफेसर हर्षा शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा - department head Harsha Sharma in bilaspur

NSUI ने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षा शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एनएसयूआई ने सीएम दुबे महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

निजी राजनीतिक स्वार्थ
NSUI ने विभागाध्यक्ष हर्षा शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Aug 16, 2021, 8:52 PM IST

बिलासपुर: सीएमडी महाविद्यालय (CMD College) के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षा शर्मा (Head of Department Dr. Harsha Sharma) का विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई ने सीएम दुबे महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. प्रोफेसर के खिलाफ करवाई की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया है कि रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षा शर्मा जो लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा की भी अध्यक्ष हैं. उनके द्वारा रसायन विभाग के विद्यार्थियों को यह बताकर महाविद्यालय बुलाया गया कि, केमिकल एसोसिएशन की एक्टिविटी के तहत ब्लीचिंग पाउडर फिनाइल (bleaching powder phenyl) एवं क्लोरीन को डिपूपारा और विद्यानगर में बांटना है.

NSUI ने विभागाध्यक्ष हर्षा शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा

निजी राजनीतिक स्वार्थ का आरोप

विद्यार्थी जैसे ही डिपूपारा पहुंचे वहां उन्हें पता चला कि पीछे दीवार पर लायंस क्लब बिलासपुर उर्जा का बैनर लगा हुआ है. उसी बैनर के नीचे अध्यक्ष डॉ. हर्षा शर्मा सचिव एवं कोषाध्यक्ष की फोटो लगी है. हर्षा शर्मा द्वारा अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए लायंस क्लब के बैनर तले पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया.

उस कार्यक्रम में विभाग के छात्रों को भी मजबूरी में रहना पड़ा. क्योंकि विभाग अध्यक्ष के द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल नंबर कम करने की धमकी दी जाती है. जिसका आज पुरजोर विरोध किया गया और विभाग अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. आंदोलनकारियों ने बताया कि यह विभाग अध्यक्ष हर्षा के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए किया गया काम है. जो बहुत ही निंदनीय है जिसका आज विरोध किया गया.

प्राचार्य के खिलाफ 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो महाविद्यालय को बंद कराकर उग्र आंदोलन किए जाने की बात कही गई. ताकि कॉलेज में भयमुक्त माहौल स्थापित हो सके. विद्यार्थी स्वतंत्र होकर अपनी शिक्षा ग्रहण करें. अन्यथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षकों के दबाव डर से शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर किया जाता रहेगा.

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया जाेरदार प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि सीएमडी महाविद्यालय में ऐसे कुछ शिक्षक और प्राध्यापक हैं. जो लगातार नियमों की अवहेलना करते हैं और इनका अक्सर प्रबंधन के साथ भी टकराव देखा जाता है. देखना होगा कि ऐसे निरंकुश कर्मचारियों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है. सोमवार को जब महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेता हंगामा मचा रहे थे तो सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले को नियंत्रित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details